Wednesday, October 14, 2009

बारिश


आज फिर मुझको उसकी याद दिला दी बारिश ने
दिल में जो भूल की आग थी वो बुझा दी बारिश ने
मैं तो तनहा था अपने घर में ज़माने से परे
मगर मेरे घर की दीवार गिरा दी बारिश ने

उस के जिकर से हो गई मेरी आंखें नम
मगर दोस्तों में सारी बात छुपा दी बारिश ने

सुना है, रोया है आज वो भी बोहात
लगता है उसको मेरी याद दिला दी बारिश ने

वो बेवफा हुआ तो फिर क्या हुआ
आज मेरे साथ रो कर वफा निभा दी बारिश ने

0 comments:

Post a Comment

Shoot The Marbles

Contributors

Crazy Taxi

  © Blogger template PingooIgloo by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP