वफ़ा
उसने कहा तुम मे पहले जैसी कोई बात नही,
मैने कहा ज़िंदगी मे तेरा साथ जो नही.
उसने कहा अब भी किसी की आँखो मे डूब सकते हो?
मैने कहा किसी की आँखो मे वो बात नही.
उसने कहा क्यों इतना टूट कर चाहा मुझे ?
मैने कहा इंसान हू पत्थर ज़ात नही.
उसने कहा क्या बेवफा हू मैं ?
मैने कहा मुझे अब वफ़ा पर ऐतबार नही.
उसने कहा तो भूल जाओ मुझे,
मैने कहा "तुम हक़ीकत हो कोई ख्वाब नही".
उसने कहा किसी और से फिर से प्यार क्यों नही कर लेते?
मैने कहा मैं लड़का हू कोई लड़की नही....!
Read more...
मैने कहा ज़िंदगी मे तेरा साथ जो नही.
उसने कहा अब भी किसी की आँखो मे डूब सकते हो?
मैने कहा किसी की आँखो मे वो बात नही.
उसने कहा क्यों इतना टूट कर चाहा मुझे ?
मैने कहा इंसान हू पत्थर ज़ात नही.
उसने कहा क्या बेवफा हू मैं ?
मैने कहा मुझे अब वफ़ा पर ऐतबार नही.
उसने कहा तो भूल जाओ मुझे,
मैने कहा "तुम हक़ीकत हो कोई ख्वाब नही".
उसने कहा किसी और से फिर से प्यार क्यों नही कर लेते?
मैने कहा मैं लड़का हू कोई लड़की नही....!