Thursday, May 31, 2012

वफ़ा

उसने कहा तुम मे पहले जैसी कोई बात नही,
मैने कहा ज़िंदगी मे तेरा साथ जो नही.
उसने कहा अब भी किसी की आँखो मे डूब सकते हो?
मैने कहा किसी की आँखो मे वो बात नही.
उसने कहा क्यों इतना टूट कर चाहा मुझे ?
मैने कहा इंसान हू पत्थर ज़ात नही.
उसने कहा क्या बेवफा हू मैं ?
मैने कहा मुझे अब वफ़ा पर ऐतबार नही.
उसने कहा तो भूल जाओ मुझे,
मैने कहा "तुम हक़ीकत हो कोई ख्वाब नही".
उसने कहा किसी और से फिर से प्यार क्यों नही कर लेते?
मैने कहा मैं लड़का हू कोई लड़की नही....!

Read more...

Shoot The Marbles

Contributors

Crazy Taxi

  © Blogger template PingooIgloo by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP